यूपी में प्री-प्राइमरी स्कूलों के लिए संविदा ECCE एजुकेटर का नया आदेश जारी, हुआ बड़ा बदलाव UP Pre Primary ECCE Teacher News

By
On:

UP Pre Primary ECCE Teacher News: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन प्री-प्राइमरी स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। 5000 से अधिक बाल वाटिकाएं शुरू हो गई हैं और इनमें पढ़ने के लिए संविदा पर ECCE एजुकेटर तैनात किए जा रहे हैं। प्रदेश भर में 19000 से अधिक संविदा ECCE एजुकेटर की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे सभी युवा जो प्री-प्राइमरी स्कूलों में ECCE एजुकेटर के लिए प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं तो विभाग ने प्री-प्राइमरी स्कूलों में ECCE एजुकेटर को लेकर नया आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्राम पंचायत के स्तर पर संचालित विद्यालयों में बैलेंसिंग ग्रांट के अंतर्गत ECCE एजुकेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा निर्देश भेजे गए हैं।

ECCE एजुकेटर की आयु सीमा तय

विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद आयु सीमा को लेकर भी स्पष्ट प्रावधान कर दिया गया है, जिसको लेकर लगातार अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। अब उसे साफ कर दिया गया है। नए आदेश में आयु सीमा को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। अब आवेदक की अधिकतम आयु 1 जुलाई 2025 को 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। पहले आयु का निर्धारण करने के लिए अधिकतम आयु 1 जुलाई 2024 को निर्धारित की जाती थी, अब इसमें बदलाव किया गया है। आवेदक की अधिकतम आयु 1 जुलाई 2025 को 40 वर्ष होनी चाहिए। विभागीय आदेश के बाद कई नए अभ्यर्थियों को मौका मिल सकेगा। राज्य परियोजना निदेशक की ओर से सभी जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय पर तरीके से इस प्रक्रिया को पूरी करें और जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश के प्री-प्राइमरी स्कूलों में ECCE एजुकेटर की तैनाती करें।

19000 से अधिक प्री-प्राइमरी स्कूलों में रखे जाएंगे ECCE एजुकेटर

बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश के सभी प्री-प्राइमरी स्कूलों में एजुकेटर रखने का आदेश दिया था, जिसके अंतर्गत दूसरे चरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पहले चरण में 10000 जबकि दूसरे चरण में 8800 संविदा ECCE एजुकेटर की तैनाती की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बच्चों के शिक्षा स्तर को उठाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार प्री-प्राइमरी स्कूलों में ECCE एजुकेटर की तैनाती कर रही है। 2026 तक 1 लाख से अधिक ECCE एजुकेटर की तैनाती का लक्ष्य रखा है।

बता दें, प्री-प्राइमरी स्कूलों में एजुकेटर के लिए स्नातक में गृह विज्ञान या फिर NTT या CT नर्सरी कोर्स करने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इन्हें एक साल के लिए संविदा पर रखा जाएगा और कार्य संतोषजनक होने के बाद इनके कार्यकाल को आगे बढ़ाया जा सकता है।