BED Latest News: एनसीटीई की ओर से शिक्षक कोर्स को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। अब 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स यानी कि B.A. B.Ed और B.Sc. B.Ed कोर्स नहीं चलाए जाएंगे। अब उनकी जगह शिक्षक बनने के लिए इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है। नए सिलेबस की मान्यता की प्रक्रिया भी अगले महीने से शुरू होने वाली है। एनसीटीई यानी कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से नए कोर्स को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल B.Ed कोर्स चला रहे सभी कॉलेजों को अब दोनों पाठ्यक्रमों की जगह नए वाले कोर्स यानी ITEP कोर्स शुरू करना जरूरी होगा।
नए सत्र से अब नया कोर्स
बता दें अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से ITEP पाठ्यक्रम सभी शिक्षण संस्थानों को चलाना होगा। अगले महीने सितंबर के मध्य से एनसीटीई का पोर्टल खोल दिया जाएगा और मान्यता की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। संस्थाओं को इस नए कोर्स को शुरू करने के लिए मान्यता देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया इसके बाद शुरू हो जाएगी।
किसे मिलेगा प्रवेश
4 वर्षीय कोर्स में इंटरमीडिएट पास विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इंटरमीडिएट के छात्र 4 वर्षीय ITEP कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। विद्यार्थियों को इस नए कोर्स में शिक्षक प्रशिक्षण से जुड़ी सभी नई चीजें पढ़ने को मिलेंगी और तकनीक के प्रयोग से विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से शिक्षा देने पर जोर देने के लिए सिलेबस तैयार किया गया है। एनसीटीई की नॉर्दर्न रीजन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
B.Ed कॉलेज में अब नया सिलेबस होगा जरूरी
बता दें अब तक B.Ed के विभिन्न कॉलेजों में छात्रों को 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में कला और विज्ञान वर्ग में विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार एडमिशन दिया जा रहा था। अब एक संपूर्ण B.Ed पाठ्यक्रम ITEP को नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किया गया है जो विद्यार्थियों के लिए सबसे अधिक उपयोगी साबित होने वाला है। सभी B.Ed संस्थानों को ITEP कोर्स चलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
अब ITEP से ही बनेंगे शिक्षक
आने वाले समय में एनसीटीई की योजना ITEP कोर्स को अनिवार्य करने की है। अब B.A. B.Ed, B.Sc. B.Ed या B.Ed के माध्यम से शिक्षक न बनाकर ITEP कोर्स के माध्यम से शिक्षक बन सकेंगे। 2030 से इस कोर्स को अनिवार्य किया जाएगा। बता दें अभी 1 से 5 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए D.El.Ed जबकि 6 से 8 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए B.A. B.Ed, B.Sc. B.Ed या B.Ed की आवश्यकता होती है। लेकिन अब ITEP कोर्स से ही शिक्षक बनेंगे। नए शैक्षणिक सत्र से सभी B.Ed कॉलेजों में यह कोर्स अनिवार्य कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद शिक्षक शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ेगी प्रशिक्षण अधिक व्यावहारिक होगा और विद्यार्थियों को नई तकनीक नवाचार और आधुनिक शिक्षा पद्धति का अनुभव मिलेगा।